Bihar

Bihar Librarians Vacancy 2025 : बिहार में पुस्तकालयाध्यक्षों की रिक्तियां पर बम्पर बहाली.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Bihar Librarians Vacancy 2025 : बिहार में पुस्तकालयाध्यक्षों की रिक्तियां पर बम्पर बहाली.

 

 

बिहार शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों से माध्यमिक, उच्च माध्यमिक और पुस्तकालयाध्यक्षों की रिक्तियों की जानकारी मांगी है। सभी डीईओ को जल्द से जल्द रिक्तियां भेजने को कहा गया है। शिक्षा विभाग ने फरवरी से दिसंबर 2024 में सेवानिवृत्त और नौकरी छोड़ने के बाद जो भी रिक्तियां हुई हैं, इसका पूरा आंकड़ा उपलब्ध कराना है। इसमें रोस्टर के हिसाब से रिक्तियां उपलब्ध करानी है। यह पत्र माध्यमिक के निदेशक योगेन्द्र सिंह ने भेजा है।

   

इसके अलावा लंबे समय के बाद पुस्तकालयध्यक्षों की रिक्तियां मांगी गई है। वर्ष 2008 के बाद राज्य में पुस्तकालध्यक्षों की नियुक्ति नहीं हो सकी है। इसकी रिक्तियों की संख्या सूबे में लगभग दस हजार से अधिक है। इसके पहले भी एकबार रिक्तियों का आंकलन किया गया था।

उस वक्त साढ़े आठ हजार रिक्तियां समाने आई थी। तीसरे चरण में बीपीएससी ने 87774 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला था। लेकिन तीसरे चरण में 66608 शिक्षक अंतिम रूप से चयनित हो सके।

शेष 21166 शिक्षकों के पद रिक्त रह गए थे। वहीं माना जा रहा है कि चौथे चरण के लिए जिलों से प्राप्त रिक्तियों और तीसरे चरण में बची हुई रिक्तियों को जोड़ने बाद 50 हजार से अधिक रिक्तियां आने की उम्मीद है। रिक्तियों आने के बाद जल्द ही मार्च से अप्रैल तक विज्ञापन जारी किया जा सकता है।

Leave a Comment