Bihar

Bihar Land Mutation : दाखिल ख़ारिज में ढिलाई बरतने पर राजस्व कर्मचारी निलंबित, विभागीय कार्रवाई भी होगी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar Land Mutation : दाखिल ख़ारिज में ढिलाई बरतने पर राजस्व कर्मचारी निलंबित, विभागीय कार्रवाई भी होगी.

 

Bihar Land Mutation : दखल खारिज के निष्पादन में लापरवाही और शिथिलता को गंभीरता से लेते हुए मुजफ्फरपुर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कांटी अंचल के हल्का बहुआरा साइन के राजस्व कर्मचारी अजीत कुमार को निलंबित कर दिया है। आपको बता दें कि अंचल अधिकारी कांटी प्रखंड को राजस्व कर्मचारी के विरुद्ध प्रपत्र ‘क’ गठित कर डीसीएलआर पश्चिमी के माध्यम से अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है, ताकि विभागीय कार्रवाई शुरू की जा सके।

 

बता दें कि जिला पदाधिकारी नियमित रूप से अंचल का दौरा कर साप्ताहिक समीक्षा बैठक करते हैं और दखल खारिज के मामलों की लगातार समीक्षा और प्रभावी निगरानी करते हैं। डीएम ने कांटी अंचल का दौरा कर राजस्व कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान पाया गया कि हल्का साइन में दखल खारिज के कई मामले लंबित हैं और 75 दिनों से अधिक समय से लंबित मामलों की संख्या 172 है।

इसी तरह हल्का बहुआरा में भी दखल खारिज के 46 मामले 75 दिनों से अधिक समय से लंबित हैं और अजीत कुमार उक्त हल्का के राजस्व कर्मचारी हैं। उसके बाद इस मामले में अंचलाधिकारी कांटी ने जानकारी दी कि अजीत कुमार जो राजस्व कर्मचारी हैं, वे न सिर्फ राजस्व के काम में लापरवाही बरत रहे हैं। बल्कि उन्होंने सीओ को गुमराह करने और भ्रामक रिपोर्ट देने की भी कोशिश की है।

इनके द्वारा ही परिमार्जन के कार्यों में जानबूझकर लापरवाही बरती जा रही है। साथ ही जमाबंदी रजिस्टर की कॉपी भी स्पष्ट रूप से अपलोड नहीं कर रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने जनता के हितों की रक्षा और दाखिल खारिज के मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।