Bihar

Bihar Kisan Yojana : नितीश सरकार ने किसानों के लिए किया बड़ा ऐलान, कीटनाशक छिड़काव के लिए मिलेगा सब्सिडी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Bihar Kisan Yojana : नितीश सरकार ने किसानों के लिए किया बड़ा ऐलान, कीटनाशक छिड़काव के लिए मिलेगा सब्सिडी.

 

 

Bihar Kisan Yojana : बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने किसानों के लिए एक और बड़ा ऐलान किया है। सरकार की ओर से कम लागत में अधिक उत्पादन के लिए राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत किसानों को आर्थिक सहायता दिया जा रहा है। ताकि किसान कम लागत में अधिक उत्पादन कर सकें।

   

इसके लिए कृषि विभाग ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत समस्तीपुर जिले का चयन ड्रोन की मदद से कीटनाशक और तरल उर्वरक के छिड़काव के लिए किया गया है। इसके तहत रबी फसलों में ड्रोन की मदद से दवा व उर्वरक के छिड़काव किया जायेगा। इस छिड़काव खर्च के लिए किसानों को राज्य सरकार की ओर 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। शेष 50 प्रतिशत की राशि किसानों को देनी है।

कृषि विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक इसके लिए जिले के सभी प्रखंडों में ड्रोन से रबी फसलों में छिड़काव के लिए 2000 एकड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसको लेकर सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सरकार कृषि योजनाओं के बारे में कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकारों के माध्यम से किसानों को जागरूक करें।

किसानों को मिलेगी 2400 रुपए की सब्सिडी :

बता दें कि रबी फसलों में कीटनाशक और तरल उर्वरक का छिड़काव किया जाता है। इसके लिए कीटनाशक का घोल बनाकर स्प्रे मशीन से छिड़काव किया जाता है। लेकिन इस प्रक्रिया में अधिक खर्च आता है। जबकि ड्रोन से छिड़काव करने पर मात्र 480 रुपये प्रति एकड़ का खर्च आएगा। इसके लिए सरकार की ओर से 50 प्रतिशत अनुदान सरकार दी जाएगी और शेष राशि किसानों को स्वंय वहन करना होगा। किसान तेलहन, दलहन, आलू, मक्का, गेहूं व अन्य फसलों पर उर्वरक व कीट प्रबंधन के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यहां करें आवेदन :

इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद किसानों को पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर अनुदान की राशि दी जाएगी। इस योजना के तहत एक किसान अधिकतम 10 एकड़ में ड्रोन से कीटनाशक का छिड़काव करने में अनुदान का लाभ ले सकते हैं।

Leave a Comment