Bihar

Bihar Hooch Tragedy : बिहार में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत, परिजनों ने कहा -‘शराब पीने से हुई मौत’.

Bihar Hooch Tragedy :बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है। घटना के बाद प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना चार दिन पुरानी है। पुलिस को इसकी जानकारी रविवार को मिली। अधिकारियों का कहना है कि मृतकों के शवों का अंतिम संस्कार पहले ही हो चुका था। इस कारण जांच में दिक्कतें आ रही हैं।

पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने बताया कि ये सभी मौतें लौरिया थाना क्षेत्र में हुई हैं। स्थानीय लोगों ने बताया है कि इन मौतों का कारण जहरीली शराब है। एसपी ने स्पष्ट किया कि दो मौतों का कारण शराब से संबंधित नहीं है। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति की मौत ट्रैक्टर की चपेट में आने से हुई। जबकि दूसरा लकवाग्रस्त हो गया।

15 जनवरी को हुई पहली मौत के बाद पुलिस को इन घटनाओं की जानकारी रविवार को मिली। मृतकों के शवों का अंतिम संस्कार पहले ही हो चुका था, जिससे जांच के दौरान पुलिस को मौत के कारणों का स्पष्ट पता लगाना मुश्किल हो गया है। एसपी ने बताया कि पुलिस ने जांच के लिए एक टीम गठित की है, जो मौतों के कारणों का पता लगाएगी।

 

 

पश्चिमी चंपारण के उप विकास आयुक्त सुमित कुमार ने बताया कि शवों का अंतिम संस्कार हो जाने के कारण मौत के कारणों की जांच करना मुश्किल है। जांच टीम को 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है। जांच टीम पिछले तीन-चार दिनों में लौरिया में हुई मौतों की भी पहचान करेगी।

‘जहरीली शराब पीने से हुई मौत’: मृतक प्रदीप के बड़े भाई ने बताया कि ”प्रदीप और मनीष नामक दो दोस्तों ने शराब पी थी, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई।” सुरेश चौधरी, शिव राम, नरसिंह साह सभी की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। जांच के लिए मेडिकल टीम गांव पहुंच गई है। मृतकों में ज्यादातर युवा हैं। परिजनों ने आनन-फानन में सभी शवों का अंतिम संस्कार कर दिया है।

मालूम हो कि बिहार में अप्रैल 2016 से शराब पर प्रतिबंध है, लेकिन इसके बावजूद अवैध शराब की बिक्री और सेवन से लोगों की मौत की घटनाएं बढ़ी हैं। यह घटना भी इसी संकट का हिस्सा लगती है।

 

Recent Posts

Samastipur News : मेला देखने गए युवक को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला, तनाव के बाद इलाके में पुलिस तैनात.

Samastipur News : समस्तीपुर जिले के पटोरी से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। मिली…

3 hours ago

Samastipur News : समस्तीपुर में फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, पुलिस जांच में जुटी.

Samastipur News : समस्तीपुर में एक विवाहिता का फंदे से लटका हुआ शव उसके ससुराल…

4 hours ago

Samastipur Accident : देवघर में जलाभिषेक करने गए कांवड़ियों से भरी पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, 1 श्रद्धालु की मौत, 12 घायल

Samastipur Accident : समस्तीपुर से पूजा अर्चना करने देवघर गए श्रद्धालूओं से भरी एक पिकअप…

5 hours ago

Cyber Fraud : साइबर ठगों ने की 7 करोड़ की ठगी ! नौकरी दिलाने नाम पर नेपाल में युवाओं को लगाया चूना, 5 गिरफ्तार.

Cyber Fraud : बिहार के अररिया से साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है।…

17 hours ago

Bihar Land Survey : नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, बिहार में नए सिरे से तैयार होगा जमीन का रिकॉर्ड.

Bihar Land Survey : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग राज्य में भूमि अभिलेखों को अद्यतन…

18 hours ago