Bihar

Bihar Govt Employee Salary : बिहार में शिक्षकों-कर्मियों को वेतन के लिए करना होगा इंतजार.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar Govt Employee Salary : बिहार में शिक्षकों-कर्मियों को वेतन के लिए करना होगा इंतजार.

 

बिहार के विश्वविद्यालयों और अंगीभूत कॉलेजों के शिक्षकों और कर्मियों को वेतन-पेंशन के लिए और कुछ दिन इंतजार करना होगा।

 

आलम यह है कि अप्रैल का महीना समाप्त होने वाला है, पर अब तक मार्च की वेतन राशि भी विश्वविद्यालयों को नहीं भेजी गई है। इससे शिक्षकों और कर्मचारियों को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। फरवरी महीने तक की वेतन-पेंशन की राशि पूर्व में जारी हो चुकी है।

शिक्षा विभाग के द्वारा तीन महीने के वेंतन और पेंशन की राशि निकासी करने और इसे जारी करने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इसके तहत एक हजार करोड़ की राशि जारी करने की स्वीकृति ली जा रही है।

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही वित्त विभाग को इसका प्रस्ताव भेजा जाएगा। वित्त विभाग से सहमति मिलते ही राशि जारी की जाएगी। विभाग की तैयारी है कि एक साथ दो महीने मार्च और अप्रैल की वेतन और पेंशन की राशि विश्वविद्यालयों को जारी की जाएगी।

मई की वेतन राशि बाद में जारी होगी। वहीं, अगले चरण में विभाग वित्तीय वर्ष के शेष नौ महीने की राशि निकासी की स्वीकृति लेगा, ताकि आगे शिक्षकों और कर्मचारियों को वेतन-पेंशन भुगतान में विलंब नहीं हो।