बिहार के गांवों में रहने वालों के लिए खुशखबरी है। गरीबी रेखा से नीचे जीवन गुजर-बसर करने वाले बीपीएल (कुटीर ज्योति) और घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को सस्ती दर पर बिजली मिलेगी। राज्य के सवा करोड़ से अधिक ग्रामीण घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को मौजूदा दर की तुलना में आगामी एक अप्रैल से यह रियायत मिलेगी।
खासकर वैसे उपभोक्ता जो महीने में 50 यूनिट से अधिक बिजली खपत करेंगे उन्हें 40 पैसे प्रति यूनिट सस्ती बिजली मिलेगी। उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली देने का प्रस्ताव बिजली कंपनी ने बिहार विद्युत विनियामक आयोग को दिया है। विनियामक आयोग का निर्णय आते ही यह प्रभावी हो जाएगा।
अभी कुटीर ज्योति के उपभोक्ताओं को 50 यूनिट तक 7.42 रुपए प्रति यूनिट बिजली का प्रावधान है। इसमें सरकार 5.45 रुपए प्रति यूनिट अनुदान देती है और उपभोक्ताओं को मात्र 1.97 रुपए प्रति यूनिट ही देना पड़ता है। लेकिन, 50 यूनिट से अधिक खपत होने पर घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं के अनुसार ही बिजली बिल देना पड़ता है। जबकि ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 50 यूनिट तक बिजली खपत करने पर 7.42 रुपए प्रति यूनिट का प्रावधान है।
लेकिन राज्य सरकार इसमें से 4.97 रुपए प्रति यूनिट का अनुदान देती है और लोगों को 50 यूनिट तक बिजली खपत करने पर मात्र 2.45 रुपए प्रति यूनिट के अनुसार ही बिजली बिल देना पड़ रहा है। वहीं 50 यूनिट से अधिक खपत करने पर 7.96 रुपए प्रति यूनिट का प्रावधान है। इसमें से राज्य सरकार 5.11 रुपए प्रति यूनिट अनुदान देती है और उपभोक्ताओं को मात्र 2.85 रुपए प्रति यूनिट के अनुसार ही बिजली बिल देना पड़ रहा है।
समस्तीपुर में गुरुवार को एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक युवक…
UPSC Success Story : समस्तीपुर के लाल सौरभ सुमन ने यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में सफलता…
PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मधुबनी में एक बड़ी जनसभा…
Road Accident : समस्तीपुर जिले में सड़क हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो…
सुप्रीम कोर्ट ने 25 अप्रैल को होने वाली बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की मुख्य…
बिहार 25 अप्रैल तक लू की चपेट में रहेगा। इस दौरान दक्षिण बिहार के साथ…