नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि महागठबंधन की सरकार बनी तो पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय भत्ता दोगुना किया जाएगा। ग्राम पंचायत एवं ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों को पेंशन मिलेगी। त्रि-स्तरीय पंचायत एवं ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों का 50 लाख का बीमा किया जाएगा। वहीं, पीडीएस दुकानदारों को मानदेय दिया जाएगा। प्रति क्विंटल अनाज का मार्जिन मनी बढ़ायी जाएगी।
रविवार की सुबह अपने सरकारी आवास एक पोलो रोड में प्रेस कांफ्रेंस कर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने ये घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि नाई, कुम्हार, बढ़ई, लोहार को स्वरोजगार की खातिर पांच साल के लिए ब्याज रहित पांच लाख आर्थिक सहायता दी जाएगी।

तेजस्वी यादव ने दावा किया कि बिहार के लोग बदलाव के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह चुनाव नया बिहार बनाने के लिए है। उन्होंने कहा कि एक जगह रुका हुआ पानी सड़ जाता है। 20 वर्षों तक एक ही खेत में एक ही बीज बोने से खेत और फसल दोनों ख़राब हो जाते हैं।


