प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार सहित पूरे देश में आयुष्मान वय वंदन कार्ड लॉन्च किया। इसके साथ ही 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का भी आयुष्मान कार्ड बनना शुरू हो गया। इन बुजुर्गों के लिए 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा है। इस योजना के शुरू होने से देश के छह करोड़ तो बिहार के 40 लाख बुजुर्गों को फायदा मिलेगा।
इस सेवा के शुरू होने के मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी एम्स पटना से वर्चुअली जुड़े। देश में पीएम ने दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद (एआईआईए) में आयुष्मान वय वंदन कार्ड लांच किया। पटना एम्स में आयुष्मान कार्ड लॉन्चिंग कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 70 वर्ष से ऊपर के नागरिकों को सुविधा प्रदान करना ऐतिहासिक पहल है। चार योजनाएं पटना एम्स को दी गयीं। इन चार योजनाओं पर 35.91 करोड़ प्रदेश में खर्च होगा। एम्स, पटना में ड्रोन सेवाओं का उद्घाटन, किडनी प्रत्यारोपण इकाई, नवजात गहन चिकित्सा इकाई और सक्रिय श्वास समन्वयक के साथ उच्च ऊर्जा रैखिक त्वरक का उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि पीएम व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त करता हूं जिनके प्रयास से बिहार को यह उपहार मिला है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पटना एम्स को 27 एकड़ जमीन 2025 में सरकार प्रदान कर देगी। बिहार में डबल इंजन की सरकार की देन है कि स्वास्थ्य सेवा इतनी उन्नत हुई। बिहार चुनिंदा राज्यों में एक है जहां आयुष क्षेत्र में मुख्यमंत्री ने एक साथ कैबिनेट में 850 करोड़ की योजना की स्वीकृति दी है। कार्यक्रम में विधायक गोपाल रविदास, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत आदि मौजूद रहे।
कभी-कभी इंसानियत की मिसाल ऐसे घटनाओं में देखने को मिलती है जो दिल को छू…
बिहार के 37 हजार से अधिक विद्यालयों में मशाल कार्यक्रम के तहत शुक्रवार से खेल…
Bihar Police : राजधानी पटना के राजीवनगर के एक मोबाइल दुकानदार को बेवजह परेशान करने…
Samastipur News : देश की आजादी के 75 साल बाद समस्तीपुर जिले का बिथान प्रखंड…
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट-यूजी-2025 (NEET UG 2025 ) परीक्षा की एडवांस सिटी सूचना स्लिप…
Bihar Crime : बिहार के अररिया जिले के बांसबाड़ी वार्ड नंबर 9 में संदिग्ध अवस्था…