Bihar

Barauni-Gwalior Special Train : बरौनी-ग्वालियर के लिए स्पेशल ट्रेन के परिचालन का विस्तार.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Barauni-Gwalior Special Train : बरौनी-ग्वालियर के लिए स्पेशल ट्रेन के परिचालन का विस्तार.

 

समस्तीपुर में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने पटना से पुरी, बरौनी से ग्वालियर और पटना के रास्ते हावड़ा, आसनसोल, मालदा टाउन से खातीपुरा (जयपुर) के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया है। यह कदम यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया और बढ़ती मांग के मद्देनजर उठाया गया है।

 

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 08439 पुरी-पटना स्पेशल ट्रेन की सेवा को 28 सितंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार तक बढ़ा दिया है, जबकि 08440 पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन अब 29 सितंबर तक प्रत्येक रविवार को चलेगी।

इसी प्रकार, 04137 ग्वालियर-बरौनी स्पेशल ट्रेन अब 31 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार और बुधवार को चलेगी, और 04138 बरौनी-ग्वालियर स्पेशल ट्रेन 01 अगस्त तक प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को परिचालित होगी।

किउल-पटना-डीडीयू के रास्ते चलने वाली स्पेशल ट्रेनों में 03007 हावड़ा-खातीपुरा (जयपुर) स्पेशल ट्रेन अब 28 जुलाई तक प्रत्येक रविवार को चलेगी, और 03008 खातीपुरा (जयपुर)-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 30 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार को परिचालित होगी। इसके अतिरिक्त, 03509 आसनसोल-खातीपुरा स्पेशल ट्रेन अब 30 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी, और 03510 खातीपुरा-आसनसोल स्पेशल ट्रेन 31 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार को परिचालित होगी।