Bihar

Bihar News : बिहार में फिर पुलिस पर हमला ! पटना में शराब माफियाओं ने सब-इंस्पेक्टर की वर्दी फाड़ी और अपने साथी को छुड़ा ले गए.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Bihar News : बिहार में फिर पुलिस पर हमला ! पटना में शराब माफियाओं ने सब-इंस्पेक्टर की वर्दी फाड़ी और अपने साथी को छुड़ा ले गए.

 

 

Bihar News : बिहार में पुलिसकर्मियों पर हमला थम नहीं रहा है। अभी मुंगेर में पुलिस पर हमले में एएसआई की मौत की खबर ठंडी भी नहीं हुई थी कि अब राजधानी पटना से सटे दानापुर के मनेर में शराब माफियाओं ने पुलिस की टीम पर हमला किया है। इस दौरान शराब माफिया अपने साथ को भी छुड़ा ले गए हैं। इतना ही नहीं अपराधियों ने पुलिस की वर्दी भी फाड़ दी है। इस वारदात से सनसनी फैल गई है।

   

बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस ने 24 नामजद और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जिनमें 2 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस इस मामले में ताबड़तोड़ ऐक्शन भी ले रही है।

मिली जानकारी के अनुसार सब-इंस्पेक्टर विवेक कुमार अपनी टीम के साथ कानून-व्यवस्था की निगरानी के लिए शनिवार की शाम करीब साढ़े सात बजे गश्त लगा रहे थे। इसी दौरान खासपुर इलाके में करीब 10-12 युवक एक जगह जमा थे।जब पुलिस ने इन लोगों से बातचीत की तो वो उग्र हो गए और पुलिसकर्मियों से हाथापाईं करने लगे। इस दौरान पुलिस ने दो युवकों को गाड़ी में बैठा लिया।

इसी दौरान कुछ शराब माफियाओं ने पुलिस पर हमला कर दिया। सब-इंस्पेक्टर की वर्दी फाड़ दी गई। हमले में सिपाही भी जख्मी हुए हैं। शराब माफियाओं ने अपने साथियों को भी पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा लिया। मनेर में काफी देर तक सड़क पर हंगामा और बवाल होता रहा। किसी तरह सभी पुलिसकर्मी वहां से अपनी जान बचा कर निकले।

पुलिस ने कहा है कि आरोपियों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि इससे पहले भागलपुर में दो पक्षों के बीच विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस पर ईंट-पत्थर से हमला किया गया था। इस हमले में भी कुछ पुलिसवालों को चोट लगी थी। अररिया में अपराधी को पकड़ने गए एक दारोगा से भी धक्का-मुक्की की गई थी और बाद में उनकी मौत हो गई थी। इसी तरह मुंगेर में भी एक पुलिसकर्मी की हत्या कर दी गई थी।

Leave a Comment