Bihar

Bihar News: बिहार में मंकी पॉक्स को लेकर अलर्ट जारी, डेंगू के भी मामले बढ़े.

स्वास्थ्य विभाग ने देश में मंकी पॉक्स को लेकर अलर्ट जारी किया है. बिहार के तमाम जिलों के लिए यह अलर्ट जारी कर दिया है. विभाग द्वारा जारी अलर्ट में कहा गया है कि पटना, दरभंगा और गया हवाइअड्डे पर आनेवाले यात्रियों पर विशेष नजर रखी जाये. इन तीनों एयरपोर्ट पर संदिग्ध मरीजों की स्क्रीनिंग की जायेगी. हालांकि, बिहार में मंकी पॉक्स का कोई मरीज नहीं पाया गया है. वहीं डेंगू का प्रकोप भी प्रदेश में बढ़ता जा रहा है.

डेंगू को लेकर भी सतर्क किया गया
इधर राज्य में डेंगू मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिला वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी को सतर्क किया है. स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक सह मलेरिया के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने सभी जिला वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी को मच्छर का लार्वा सैंपल संग्रह कर जांच कराने के लिए कहा है. साथ ही लोगों जागरूकता कार्यक्रम चलाने का भी निर्देश दिया गया है. इसको लेकर डॉ. अशोक कुमार के नेतृत्व में मुजफ्फरपुर में 100 से अधिक घरों में मच्छर का लार्वा संग्रह किया गया. इसे आरएमआरआइई में जांच के लिए भेजा जायेगा. यहां लोगों के पूजा घरों और कूलर और गमलों में मच्छर के लार्वा मिले.

बिहार में डेंगू का संकट गहरा रहा
राज्य में डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर अब कुल 675 हो गयी है. इस वर्ष डेंगू पीड़ित एक व्यक्ति की मौत नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गुरुवार को हुई है. गुरुवार को राज्य के विभिन्न जिलों में कुल 29 नये डेंगू के मरीजों की पहचान हुई है. ये डेंगू के मरीज पांच जिलों में पाये गये हैं. डेंगू के सर्वाधिक 17 मरीज पटना जिला में पाये गये हैं. इसके साथ ही पटना जिला में अब तक डेंगू के मरीजों की संख्या कुल 282 हो गयी है. समस्तीपुर जिला में पांच नये डेंगू मरीज मिले हैं. इसके अलावा नालंदा जिला में पांच नये डेंगू मरीज मिले हैं. साथ ही औरंगाबाद जिला में एक और मधेपुरा जिला में एक डेंगू का नया मरीज पाया गया है.

पटना में डेंगू के मामले
पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में शुक्रवार को डेंगू के 38 सैंपलों की जांच में नौ डेंगू संक्रमित मरीज मिले हैं. इसमें गुलजारबाग के दो मरीज हैं. विभागाध्यक्ष डॉ प्रो संजय कुमार ने बताया कि जांच रिपोर्ट में गुलजारबाग के 25 वर्षीय युवक, 52 वर्षीय अधेड़, पटना की 16 वर्षीय किशोरी और 18 वर्षीय युवक, बख्तियारपुर की 23 वर्षीया महिला, नौबतपुर का 45 वर्षीय युवक, वैशाली के तीन वर्ष की बच्ची और 17 वर्ष की किशोरी और नालंदा का 40 वर्षीय युवक डेंगू प्रभावित है. अस्पताल के ओपीडी में उपचार कराने आये मरीजों के सैंपलों की जांच में ये संक्रमित मरीज मिले हैं.

Recent Posts

Samastipur : समस्तीपुर में किराना दुकान का शटर काटकर एक लाख की चोरी.

समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर दिघरुआ इलाके में एक बड़ी चोरी की…

2 hours ago

Samastipur : समस्तीपुर में मुखिया व पूर्व सरपंच समर्थकों में मारपीट.

समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर दिघरुआ इलाके में एक बड़ी चोरी की…

2 hours ago

Samastipur SP : समस्तीपुर एसपी अशोक मिश्रा का थानों पर औचक निरीक्षण, कानून व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश.

समस्तीपुर जिले में पुलिस व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए एसपी अशोक मिश्रा ने…

2 hours ago

Lokmanya Tilak Express : लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे, राहत कार्य जारी.

असम में एक ट्रेन हादसे से यात्रियों के बीच दहशत फैल गई, जब लोकमान्य तिलक…

18 hours ago

Samastipur : समस्तीपुर केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में 90 फीसदी से अधिक सीटों पर नामांकन पूर्ण.

पूसा : डा राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में नामांकन के अंतिम दिन बुधवार…

19 hours ago

Samastipur : समस्तीपुर में सर्पदंश की शिकार इलाजरत किशोरी की मौत.

मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव के सर्पदंश की शिकार इलाजरत एक किशोरी की…

19 hours ago