Bihar

Bihar Teacher News : बिहार में 61 शिक्षकों की गई नौकरी ! 264 शिक्षक निलंबित, 556 पर मंडरा रहा खतरा.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Bihar Teacher News : बिहार में 61 शिक्षकों की गई नौकरी ! 264 शिक्षक निलंबित, 556 पर मंडरा रहा खतरा.

 

Bihar Teacher News :  बिहार के सरकारी स्कूलों से अनुपस्थित रहने, शिक्षण कार्य के प्रति लापरवाही बरतने और विभागीय आदेशों का पालन नहीं करने वाले 556 शिक्षकों पर कार्रवाई की गई है। शिक्षा विभाग की जांच में दोषी पाए गए शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई की गई है।

 

273 शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई: राज्य के 61 शिक्षकों को बर्खास्त किया गया है जबकि 264 शिक्षकों को निलंबित किया गया है। इसके साथ ही 273 शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है। शिक्षा विभाग के विशेष सचिव सह निदेशक (प्रशासन) सुबोध कुमार चौधरी के हस्ताक्षर के बाद सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया गया है।

गूगल शीट में उपलब्ध कराने का निर्देश: शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देश में सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को सभी जिलों में शिक्षकों के खिलाफ निलंबन, विभागीय कार्रवाई और बर्खास्तगी का अद्यतन आंकड़ा शिक्षा विभाग की गूगल शीट में उपलब्ध कराने को कहा गया है। दरअसल शिक्षकों के विरुद्ध निलंबन, विभागीय कार्रवाई और बर्खास्तगी की समीक्षा विभाग स्तर पर होती है।

गूगल शीट-2 में अधूरी जानकारी:

इसके साथ ही शिक्षकों के विरुद्ध निलंबन, विभागीय कार्रवाई और बर्खास्तगी की जानकारी भी सभी जिलों से गूगल शीट में मांगी गई है। इसकी मॉनिटरिंग भी विभाग द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की जा रही है। अधिकांश जिलों द्वारा गूगल शीट-2 में अधूरी जानकारी दर्ज की गई है।

इन जिलों का डाटा दर्ज नहीं:

राज्य के अररिया, जमुई, नालंदा, पटना, सहरसा, शेखपुरा, सारण, सीतामढ़ी, सुपौल और सीवान द्वारा गूगल शीट में कोई डाटा दर्ज नहीं किया गया है।

Leave a Comment