Bihar

Road Accident : बिहार में दर्दनाक हादसा ! सारण में सवारियों से भरी पिकअप पलटी, 5 की मौत और 20 घायल.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Road Accident : बिहार में दर्दनाक हादसा ! सारण में सवारियों से भरी पिकअप पलटी, 5 की मौत और 20 घायल.

 

Road Accident : बिहार के सारण ने छपरा-हाजीपुर फोरलेन पर एक मालवाहक पिकअप गाड़ी का टायर फट गया, जिससे पिकअप गाड़ी पलट गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के महदलीचक गांव के पास हुई।

 

मृतकों की पहचान सैदपुर निवासी अरविंद कुमार (25 वर्ष), रोहिला देवी (45 वर्ष), लक्ष्मी देवी (58 वर्ष), गोलू कुमार( 18 वर्ष), बादल कुमार (12 वर्ष) के रूप में हुई है।इस दुर्घटना की खबर जैसे ही आसपास के ग्रामीणों को हुई, तो लोग मौके पर पहुंच। इसके बाद पलटे वाहन को सीधा करके दबे लोगों को बाहर निकाला और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचवाया गया। जिनमे कई घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।

ग्रामीणों ने बताया कि दिघवारा के सैदपुर के मजदूर तबके के लोग मक्के की चिउरी कुटवाने के लिए पिकअप से वैशाली जिले के सराय जा रहे थे। पिकअप पर मक्के की बोरियों के साथ 25 लोग सवार थे। इस दौरान रास्ते में महदलीचक गांव के पास टायर फटने से पिकअप पलट गया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गयी। वहीं इस दुर्घटना के बाद पिकअप का चालक मौके से फरार हो गया।

इसके बाद स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना डायल 112 नंबर पर दी, जिसके बाद बाद नयागांव, दिघवारा और सोनपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को तुरंत सोनपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। घायल यात्रियों को हाजीपुर, पीएमसीएच सहित अन्य अस्पतालों में भर्ती किया गया है।

इस हादसे की जानकारी मिलते ही सोनपुर विधायक डॉ रामानुज प्रसाद, पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह, प्रमुख जनप्रतिनिधि, बीडीओ अमर नाथ, सीओ मिट्ठू प्रसाद, नगर इओ रौशन कुमार सहित पुलिस और प्रशासन के अन्य अधिकारी भी वहां पहुंचे। नयागांव पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। है।