समस्तीपुर ज़िले के वारिसनगर थाना के रोहुआ गांव में दूध सेंटर के संचालक सर्वेश ठाकुर की हत्या मामले में पुलिस ने नामजद मां व बेटा को गिरफ्तार कर लिया। Samastipur Crime News
मृतक की पत्नी ने दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में सीमा देवी व उसके बेटा अमन कुमार उर्फ राजा के अलावा पुत्रवधु को नामजद किया था। थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि आरोपी मां व बेटे को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस पुत्रवधु की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
यहाँ देखें वीडियो … 👇👇👇
Samastipur Crime News
बता दे कि आठ नवंबर सुबह रोहुआ पश्चिमी निवासी सर्वेश ठाकुर की दुध सेंटर ही बदमाशों ने गोली तार हत्या कर दी थी। मामले में मृतक की पत्नी साधना देवी ने पांच नामजद व चार-पांच अज्ञात को आरोपित किया था। नामजद आरोपियों में सीमा देवी के पति व जेल में बंद अमर ज्योति ठाकुर व पुत्र आनंद कुमार ठाकुर उर्फ कुणाल पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है। पिता व पुत्र दूध सेंटर संचालक को पूर्व में गोली मार जख्मी करने के आरोप में पूर्व से ही जेल में हैं।
समस्तीपुर में अपराधियों ने सेंटर संचालक को गोलियों से भुना. | Samastipur Crime News
Samastipur Crime News