समस्तीपुर, 08 नवंबर, 2021 | दिव्यांशु राय
समस्तीपुर जिले में एक बार फिर अपराधियों का तांडव देखने को मिला है। रविवार की देर रात ही अपराधियों ने जहां पूसा थाना क्षेत्र में एक स्वर्ण व्यवसाई से डेढ़ किलो चांदी के जेवर लूट लिए, वही रविवार की सुबह अपराधियों ने वारिसनगर थाना क्षेत्र के दूध सेंटर संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी हैं। Samastipur Crime News
मिली जानकारी के अनुसार वारिसनगर थाना क्षेत्र के रहुआ गांव में दूध सेंटर संचालक अपराधियों ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी है। घटना के कारण पूरे इलाके में सनसनी फैल गई हैं। गोली लगने के बाद सेंटर संचालक की दर्दनाक मौत हो गई हैं। Samastipur Crime News
सेंटर संचालक की पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र के रहुआ गांव निवासी सर्वेश ठाकुर के रूप में की गई। इस मामले में पुलिस की टीम अभी कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं। पुलिस की टीम ने बताया मामले की छानबीन की जा रही है। Samastipur Crime News
आपको बताते चलें कि बीते 25 अगस्त 2020 की रात्रि को को भी अपराधियों ने दूध व्यवसाय सर्वेश ठाकुर को गोली मारकर जख्मी कर दिया था। स्थानीय लोगों ने उन्हें गंभीर अवस्था में वारिसनगर पीएससी में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए समस्तीपुर पर कर दिया गया था। हालांकि वह इस घटना के बाद बाल-बाल बच गए थे। Samastipur Crime News