समस्तीपुर ज़िले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के सिमरी पंचायत के वार्ड 7 स्थित व्यवसायी सुधीर कुमार निराला के घर रविवार रात नकाब पोश डकैतों ने डाका डाल कर लाखाें की संपत्ति लूट ली। Samastipur Crime News
बदमाशाें की संख्या छह- सात की बताई गई जो हथियार से लैश थे। बदमाशों ने प्रतिरोध करने पर हथियार के बल पर परिवार के लोगों को एक कमरे में बंद कर दिया। करीब दो घंटे तक बदमाश घर के अंदर सामान को जमा करते रहे। बदमाशों के जाने के कई घंटा बाद आसपास के लोगों को घटना की जानकारी हुई। Samastipur Crime News
व्यवसायी सुधीर कुमार निराला ने बताया कि उनका परिवार बेटी दामाद के साथ घर के अंदर सोए हुए थे। रात्रि करीब 1.30 बजे छह नकाबपोश बदमाश पीछे के रास्ते घर के अंदर घुसे, जिनमें से 2 बदमाशों के हाथ पिस्तौल, एक बदमाश के पास खंती व एक के पास चाकू था। बदमाशों ने घर में सो रहे सभी लोगों को हथियारों के बल पर बंधक बना लिया। Samastipur Crime News
पत्नी को पिस्तौल की नोक पर रख रुपए लूटे :
उन्होंने बताया कि उनको बिस्तर पर ही हथियार के बल पर हाथ बांध उल्टा लिटा दिया। जबकि 2 बदमाशों ने उनकी पत्नी अनिता को पिस्तौल की नोक पर लेकर घर में रखे करीब बीस हजार रुपये की नकदी, दो गले के सोने के हार, चार सोने की गले की चेन और दामाद की अंगूठी व चांदी के पायल समेत गोदरेज में रखें तकरीबन 6 लाख कीमत की जेवरात लेकर फरार हो गए। Samastipur Crime News