समस्तीपुर ज़िले के उजियारपुर प्रखंड के भगवानपुर कमला गांव निवासी अवकाश प्राप्त 88 वर्षीय शिक्षक नंदकिशोर प्रसाद सिंह से मिलने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कमला पहुंचे। सीएम ने उनके घर पर पहुंचकर उनका कुशल क्षेम पूछा और स्वास्थ्य के बारे में जानकी ली। सीएम जिस समय अपने शिक्षक से मिल रहे थे, उस समय सिर्फ उनके परिवार के ही सदस्य थे।
इधर, सीएम के पहुंचने की सूचना पर गांव के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया था। भगवानपुर कमला के उक्त शिक्षक के घर तक जाने के लिए वर्षों से जर्जर सड़क को दो दिनों में ही पत्थर और बालू से चकाचक कर दिया गया। हालांकि इतनी जल्दी पिचिंग का काम नहीं हो सका।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री गुरुवार की शाम करीब 15 मिनट उनके आवास पर रुके। बता दें कि भगवानपुर कमला निवासी नंद किशोर सिंह बख्तियारपुर स्थित श्री गणोश उच्च विद्यालय में करीब तीस वर्षों तक शिक्षक रहे। इस दौरान करीब तीन साल तक उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पढ़ाया था।