Arrested With Stolen Car: समस्तीपुर ज़िले के उजियारपुर थान के महिसारी गांव से उजियारपुर पुलिस ने एक चोरी की कार के साथ दो युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान महिसारी गांव निवासी सुनील राय का पुत्र सन्नी कुमार व विभूतिपुर थाने के महिषी निवासी संत कुमार का पुत्र राहुल कुमार के रुप में की गयी है। पुलिस के अनुसार दोनों रिश्ता में ममेरे फुफेरे भाई हैं।
इसकी जानकारी देते हुए उजियारपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस गश्त के दौरान दोनों को झारखंड नम्बर की कार के साथ पकड़ा गया है। छानबीन में गाड़ी पर लिखा रजिस्ट्रेशन नम्बर व गाड़ी का चेचिस, इंजन नंबर अलग-अलग पाया गया है।
इसके बाद वाहन के कागजातों की मांग करने पर किसी भी प्रकार का समुचित कागजात प्रस्तुत नहीं किया। इसके बाद गाड़ी को जब्त कर दोनों के विरुद्ध केस दर्ज करते हुए दोनों को पूछताछ बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।