समस्तीपुर में रंगदारी नहीं देने पर पैक्स अध्यक्ष पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया हैं।
मिली जनकारी के अनुसार ताजपुर थाना क्षेत्र के भेरोखरा गांव में रंगदारी में पांच लाख रुपये नहीं देने पर एक पैक्स अध्यक्ष मो कुर्बान व उसके परिवार पर जानलेवा हमला कर जख्मी कर देने का मामला प्रकाश में आया है।
घटना को लेकर स्थानीय थाना में मामला दर्ज कर मो. तबशीर हुसैन समेत आधा दर्जन लोगों को आरोपित किया गया है। आरोपितों पर घर के पास ही हरवे हथियार से हमला करने व रुपये लूटने का आरोप लगाया गया है। थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह ने बताया कि छानबीन चल रही है।