समस्तीपुर में छठ पूजा के दौरान हुए जमीनी विवाद को लेकर भीषण मारपीट में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर कुल्हाड़ी, लाठी डंडे एवं अन्य कई धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति के हाथ को काटकर टुकड़े-टुकड़े कर देने का मामला सामने आया है। Samastipur Crime News
मिली जानकारी के अनुसार ताजपुर के बंगरा थाना थाना क्षेत्र के गौसपुर सरसौना के बच गांव में पूर्व से चल रहे जमीनी विवाद को लेकर बुधवार को जमकर मारपीट की घटना हुई। मारपीट की घटना में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर धारदार हथियार, कुल्हारी, लाठी-डंडे से हमला कर दिया। Samastipur Crime News
जिसमें एक बुजुर्ग के हाथ कई जगह से कट गए। वहीं अन्य कई लोग इस मारपीट के दौरान जख्मी है। घटना के संबंध में पीड़ित विश्वनाथ सिंह ने ने बंगरा थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। Samastipur Crime News
लिखित आवेदन में उन्होंने बताया है कि पूर्व से चल रहे जमीनी विवाद को लेकर दर्ज मामले को समाप्त करने की धमकी देते हुए उनके एवं उनके परिवार के साथ जमकर मारपीट की गई। जिसमें परिवार के करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी है। Samastipur Crime News
इसको लेकर उन्होंने बंगरा थाना में लिखित आवेदन देकर बंगरा थाना क्षेत्र के गौसपुर सरसौना गांव निवासी रंजीत कुमार सिंह बिट्टू, सूरज कुमार गोपी, प्रकाश कुमार अनीश, निखिल कुमार सहित अन्य कई लोगों को आरोपित किया है। Samastipur Crime News