Samastipur Crime News : समस्तीपुर में अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और लोगों में काफी खौफ का माहौल है. घटना जिले के बंगरा थाना क्षेत्र की है.
Samastipur Crime News : बिहार के समस्तीपुर जिले के बंगरा इलाके में अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है. यहां दिनदहाड़े एक किसान की गोली मारकर हत्या (Farmer Shot Dead) कर अपराधी मौके से फरार हो गए. घटना को देखते हुए आसपास के हजारों की संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. बताया जा रहा है कि डीह सरसौना गांव के रहने वाले मोहम्मद जफरुल हक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. लोगों में इसे लेकर दहशत का माहौल है.
गालीबारी से इलाके में फैली दहशत :
मामले की सूचना मिलते ही बंगरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर वारदात की छानबीन में जुट गई है. घटना का खुलासा अभी नहीं हो पाया है लेकिन सुबह-सुबह गोलीबारी की इस घटना से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई है. बताया जा रहा है कि मृतक चौक पर से अपने घर जा रहा था. उसी बीच में हथियारबंद अपराधियों ने उसे रोककर गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और घटना की सूचना पुलिस को दी गई.
घर लौट रहा था शख्स :
बताया जा रहा है कि मृतक किसान था और सुबह चौक से अपने घर लौट रहा था, उसी दौरान हथियारबंद अपराधियों ने उसे गोली मार दी जिसके कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई. बंगरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. बंगरा थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया है कि घटना के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है, मामले की जांच की जा रही है. वैसे अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर इलाके को सील कर छापेमारी की जा रही है. वहीं आक्रोशित लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए हैं. इस हत्या को लेकर माले के प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि घटना में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए नहीं तो आंदोलन चलाया जाएगा.