समस्तीपुर में एनएच 28 स्थित सौर ऊर्जा स्टेशन से लाखों रुपए की 226 बैट्रियों की चोरी. | Samastipur News

       

समस्तीपुर ज़िले के एनएच 28 मुसरीघरारी-मुजफ्फरपुर पथ स्थित एचपी पेट्रोल पंप के पीछे सौर्य ऊर्जा पावर स्टेशन से मंगलवार की अज्ञात चोरों ने बाउंडरी तोड़कर 226 बैट्री की चोरी कर फरार हो गया।

मिली जनकारी के अनुसार ताजपुर थाना क्षेत्र में एनएच 28 पेट्रोल पंप के समीप से चकपहाड़ जानेवाली सड़क किनारे स्थित मेसर्स हस्क सौर ऊर्जा स्टेशन से मंगलवार रात चोरों ने बाउंड्री तोड़कर कुल 226 बैटरी चुरा ली। इस संबंध में पावर सिस्टम के बिहार इंचार्ज अजित कुमार ने थाना में आवेदन दिया है। जिसमें चोरी गए बैटरी की कीमत करीब दस लाख रुपये बताई है।

कम्पनी के साइट टेक्नीशियन जितेंद्र कुमार एवं राजीव कुमार ने बताया कि उन्हें चोरी की जानकारी स्थानीय लोगों से मिली। घटना की सूचना पर कंपनी के एरिया सर्विस इंजिनियर सुनील कुमार, सर्विस इंजिनीयर सद्दाम खान आदि ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली। इस बाबत थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह ने बताया कि घटना के बारे में कम्पनी का आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की छानबीन की जा रही है।

 

Follow Us: