Vaibhav Suryavanshi : समस्तीपुर के लाल वैभव सूर्यवंशी ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग में 35 गेंद पर शतक बनाकर इतिहास रच दिया। इसके साथ ही वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सबसे कम उम्र के शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए मात्र 35 गेंदों पर आईपीएल में शतक जड़ दिया। इसके बाद उनके पैतृक गांव ताजपुर में जश्न का माहौल है। इस दौरान लोग अपने-अपने घरों पर जमकर आतिशबाजी की।
पटेल मैदान में वैभव सूर्यवंशी के बचपन के कोच रहे बृजेश कुमार झा के साथ खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रेमियों आतिशबाजी की। लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इज़हार भी किया। इस दौरान वैभव सूर्यवंशी के कोच बृजेश झा ने बताया कि आज उनका सीना चौड़ा हो गया। उन्होंने उस पल को याद किया जब 6 साल की उम्र वैभव इसी पटेल मैदान में प्रेक्टिस करने के लिए पहुँचा था। आज वह आईपीएल खेल रहा है।
बता दें कि इससे पहले यूसुफ पठान ने आईपीएल में 37 गेंद में शतक बनाया था। वैभव सूर्यवंशी ने भारत के यूसुफ पठान के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। हालांकि आईपीएल में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने 2013 में मात्र 30 गेंद में शतक बनाया था। अपनी पारी के दौरान वैभव सूर्यवंशी ने मोहम्मद सिराज से लेकर ईशांत शर्मा और वॉशिंगटन सुंदर समेत जीटी के सभी गेंदबाजों पर खूब छक्के उड़ाए। ईशांत के एक ओवर में तो वैभव ने 26 रन ठोक डाले। इसमें तीन छक्के और दो चौके शामिल थे। वह यहीं नहीं रुके, करीम जन्नत के ओवर में वैभव ने 30 रन ठोक डाले।
टी20 में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाडी : शतक लगाने के साथ वैभव सूर्यवंशी टी20 में शतक बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 14 साल 32 दिन की उम्र में यह कारनामा अंजाम दिया। इससे पहले 18 साल 118 दिन की उम्र में टी20 शतक लगाकर विजय जोल ने सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने थे। विजय जोल ने यह कारनामा साल 2013 में महाराष्ट्र बनाम मुंबई के मैच में किया था। वैभव सूर्यवंशी की खतरनाक पारी का अंत गुजरात जायंट्स के गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने किया। उन्होंने शानदार यॉर्कर पर वैभव का स्टंप बिखेर दिया। पवेलियन वापस लौटते समय गुजरात जायंट्स के तमाम खिलाड़ियों ने वैभव को बधाई दी। वैभव ने 38 गेंद पर 101 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 11 छक्के लगाए।
राजद नेता तेजस्वी यादव ने दी बधाई :
राजद नेता तेजस्वी यादव भी वैभव सूर्यवंशी की सेंचुरी देख खुशी के मारे फूले नहीं समा रहे हैं। उन्होंने तुरंत एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- “गर्व है अपने बिहारी बॉय वैभव सूर्यवंशी पर…14 साल की उम्र में आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक बनाने वाला खिलाड़ी बन गया है। ऐसे ही आगे बढ़ते रहो”।
राष्ट्रीय जनता दल ने युवा खिलाड़ी की तारीफ करते हुए लिखा- “एक बिहारी सौ पर भारी! गर्व है हमें वैभव सूर्यवंशी पर! 14 साल की उम्र में आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक बनाने वाला खिलाड़ी बन गया!”
वहीं जनता दल यूनाइटेड ने ट्वीट कर लिखा कि “IPL में केवल 38 गेंदों में शतक लगाकर ‘बिहार के लाल’ वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया है। उनकी इस शानदार पारी ने पूरे बिहार को गौरवान्वित किया है। इस शानदार शतकीय पारी के लिए उन्हें हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं”।
Samastipur Police : समस्तीपुर पुलिस ने अपराध की साजिश रच रहे एक बदमाश को हथियार…
Samastipur News : समस्तीपुर शहर में सोमवार की शाम एक बड़ा बबाल हो गया। घटना…
Samastipur News : समस्तीपुर में एक युवती ने धोखा मिलने पर जहर खाकर जान दे…
Samastipur News : समस्तीपुर में सोमवार को एक शिक्षक पर छात्रा के साथ अफेयर का…
Bihar News: बिहार के सरकारी स्कूलों में छात्रों को मुफ्त में पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराई…
Bihar News : बिहार में चुनाव अपने नीयत समय पर होगा। इसको लेकर जनता लोकतंत्र…