समस्तीपुर, 18 नवंबर, 2021 | एमडी आजम
समस्तीपुर ज़िले के शिवाजीनगर में रबी फसल की बुवाई में संकट गहरा गया है खेतों में जलजमाव के कारण किसान परेशान हैं। जिले में रबी फसल को लेकर विभागीय लेफ्ट 1 लाख 19 हजार हेक्टेयर के करीब है। लेकिन बुवाई के लिए वक्त निकलता जा रहा है। Shivajinagar News
पहले ही समय से काफी अधिक बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है। वहीं अब खेत में जमा पानी किसानों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। जिले के लगभग सभी हिस्सों में निचले खेत के साथ ही कई जगह पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न है। रबी फसल की बुवाई का वक्त बढ़ता जा रहा विभागीय आंकड़ों पर गौर करें तो इस वर्ष यहां 1 लाख 19 हजार हेक्टेयर के करीब जमीन में रब्बी की खेती का लक्ष्य तय किया गया है। Shivajinagar News
वैसे सामान्य तौर पर अक्टूबर के तीसरे सप्ताह से मक्का, आलू , सरसो, मशहूर आदि की बुवाई जहां किसान करते हैं। वही नवंबर के दूसरे सप्ताह से गेहूं की बुवाई शुरू की जाती है। गौरतलब है कि पहले ही भारी बारिश व जलजमाव के कारण तैयार धान पानी में डूब कर बर्बाद हो गया हैं। वहीं अब जलजमाव के कारण शिवाजी नगर क्षेत्र के कई एकड़ में रबी की फसल होगी प्रभावित क्षेत्रों में जलजमाव की समस्या से किसान परेशान हैं। Shivajinagar News