समस्तीपुर, 09 नवंबर, 2021 | एमडी आजम
समस्तीपुर ज़िले के शिवाजीनगर में लोक आस्था का महापर्व छठ प्रखंड क्षेत्र के सभी गांव में घर-घर खड़ना के बाद तीन दिवसीय छठ पर्व शुरू हो गया है। छठ पर्व को लेकर बढ़ती महंगाई के बीच बाघोपुर, शिवाजीनगर, बल्लीपुर बेला गांव सहित सभी हाट पेठिया बाजारों में भी खरीदारी को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी। Chhath Puja in Samastipur
सभी पोखर तालाब व करेह नदी किनारे छठ घाटों की साफ -सफाई का काम युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है। सभी गांव के बाजार एवं चौक चौराहो पर में व्रत की सामान की खरीदारी को लेकर लोगो की भीड़ उमड़ी हुई थी। लोग फल फूल एवं छठ पूजा में चढ़ाने वाले सभी सामग्रियों की खरीदारी कर रहे थे। महिला व्रतियों ने बताया कि दूरदराज से चलकर इस छठ पूजा में अपने गांव छठ पूजा करने पहुंची है। Chhath Puja in Samastipur
बढ़ती महंगाई के बीच भी उत्साह के साथ वर्षो वर्षो से चली आ रही छठ पूजा को इस वर्ष भी खुशी के साथ मना रही है। छठ पूजा को लेकर अन्य राज्यो से पँहुचे पुरुष महिलाओ के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा था। युवाओ के द्वारा घाटों की साफ – सफाई के साथ – साथ छठ पूजा की तैयारी में जुट हुए थे। महिला व्रतियों ने बताया कि आज खड़ना किया है। इसके बाद 36 घंटे के निर्जला व्रत की शुरुआत हो जाएगी। बुधवार 9 नवंबर को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे। Chhath Puja in Samastipur
वही सभी श्रद्धालु 10 नवंबर गुरुवार को सुबह फिर घाट पहुंचकर उदयमान सूर्य को अर्ध्य देकर व्रत का समापन करेंगी। इधर क्षेत्र के सभी गांव और घर घर में छठ पूजा को लेकर महिला व्रती द्वारा छठ पूजा से जुड़े गीत गाया जा रहा था। जगह जगह छठ पूजा से जुड़े गीत बजने से पूरा इलाका भक्तिमय बना हुआ था। Chhath Puja in Samastipur