Ration Card Aadhaar Link : राशन कार्डधारी परिवार को अब परिवार के मुखिया के अलावा सभी सदस्यों का आधार कार्ड से लिंक कराना आवश्यक है। ऐसा नहीं करने पर जहां वे अपने जिला में राशन लेने से वंचित हो सकते हैं। वहीं वन-नेशन वन-राशन कार्ड के तहत परिवार के किसी सदस्य के बाहर रहने की स्थिति में उन्हें वहां भी सरकारी कोटे से मिलने वाले अनाज का लाभ नहीं मिल पाएगा।
बताया गया कि 5 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं का राशनकार्ड में आधार लिंक करना आवश्यक है। हालांकि विभागीय निर्देश के अनुसार अभी परिवार के किसी भी सदस्य का आधार कार्ड से जुड़े होने से उस परिवार के सभी सदस्य का राशन दिया जाता है। लेकिन हर सदस्य का आधार लिंक कराना आवश्यक है। ऐसा नहीं करने पर उनके पूरा परिवार राशन बंद हो सकता है।
जानकारी के अनुसार अभी जिले के 8,69,590 परिवार का का राशन कार्ड बना हुआ है जिससे 40,28,190 लोगों को प्रतिमाह राशन का लाभ मिल रहा है। बताया गया कि जिला में 8,69,590 परिवार हैं इसमें 48701 ऐसे कार्डधारी परिवार हैं जिनके मुखिया का आधार कार्ड राशन कार्ड से लिंक नहीं कराया गया है। आधार नहीं जुड़वाने से राशन मिलना बंद हो सकता है।
प्रत्येक सदस्य को मिलता 5 किलो अनाज :
बता दें कि राशन कार्डधारी परिवार के प्रत्येक सदस्य को 5 किलोग्राम अनाज प्रतिमाह दिया जाता है। ऐसे में एक परिवार में 15-20 सदस्य होने की स्थिति में उन्हें प्रतिमाह 100 किलो राशन देना होगा। जो सही नहीं होने की स्थिति में दूसरे की हकमारी हो सकती है।
आधार कार्ड को राशन कार्ड से ऑनलाइन कैसे लिंक करें?
कई राज्य राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का ऑनलाइन (Link Ration Card to Aadhaar Card Online) विकल्प प्रदान करते हैं और उसका तरीका निम्नानुसार हैं:
स्टेप 1: अपने राज्य के PDS पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
स्टेप 2: अपना राशन कार्ड नंबर दर्ज करें
स्टेप 3: अपना आधार नंबर डालें
स्टेप 4: अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें
स्टेप 5: आगे बढ़ने के लिए जारी रखें / सबमिट बटन पर क्लिक करें
स्टेप 6: आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा
स्टेप 7: राशन कार्ड आधार लिंक के लिए अपना अनुरोध प्रस्तुत करने के लिए प्राप्त OTP दर्ज करें
आधार कार्ड को राशन कार्ड से ऑफलाइन कैसे लिंक करें?
आपके राशन कार्ड को नज़दीकी PDS दुकान या राशन की दुकान पर जाकर आधार के साथ लिंक किया जा सकता है। राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक (Link Ration Card to Aadhaar Card) करने से आपको विभिन्न लाभ होंगें जैसे कि आधार कार्ड के साथ राशन कार्ड की खोज आसान होगी, आप आधार कार्ड नंबर के साथ राशन कार्ड की स्थिति की जांच कर पाएंगे, आदि।
आधार और राशन कार्ड को ऑफलाइन लिंक करने का तरीका :
स्टेप 1: निकटतम PDS केंद्र या राशन की दुकान पर जाएं
स्टेप 2: अपने सभी परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड की कॉपी के साथ अपने राशन कार्ड की फोटोकॉपी ले जाएं । इसके अलावा, परिवार के मुखिया की पासपोर्ट साइज फोटो भी साथ रखें।
स्टेप 3: यदि आपका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है, तो आपको अपने बैंक पासबुक की एक कॉपी भी जमा करनी चाहिए
स्टेप 4: अपने आधार की एक प्रति के साथ PDS दुकान पर इन सभी दस्तावेजों को जमा करें
स्टेप 5: राशन की दुकान पर उपलब्ध प्रतिनिधि आपसे पहली बार आधार प्रमाणीकरण के लिए फिंगरप्रिंट प्रमाणीकरण मांग सकता है ।
दस्तावेज जमा करने के बाद, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक SMS सूचना भेजी जाएगी। जब दोनों दस्तावेज़ सफलतापूर्वक लिंक हो जाएंगे तो आपको एक और SMS सूचना प्राप्त होगी।
राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ :
इन दस्तावेज़ो की लिस्ट नीचे दी गई है:
- वेरिफिकेशन के लिए ऑरिजनल राशन कार्ड और राशन कार्ड की फोटोकॉपी
- परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की फोटोकॉपी
- परिवार के मुखिया की पासपोर्ट साइज़ फोटो
- अगर आपका बैंक अकाउंट आधार कार्ड से नहीं लिंक है तो बैंक अकाउंट की पासबुक की फोटोकॉपी