समस्तीपुर (Samastipur News) ज़िले के सरायरंजन (Sarairanjan News) थाना क्षेत्र के खालिसपुर में मंगलवार की शाम एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने से उसमें दबकर एक युवक की मौत हो गई। वहीं दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। Road Accident in Samastipur
मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर निवासी आयुष कुमार (20) के रूप में की गई है। वहीं घायलों की पहचान गणेश महतो एवं राहुल कुमार के रूप में की गई है। घायलों को इलाज के लिए समस्तीपुर (Samastipur News) भेजा गया है। Road Accident in Samastipur
घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि उक्त ट्रैक्टर को लेकर चालक रामचंद्रपुर से खालिसपुर कोल्ड स्टोरेज में आलू लाने के लिए चला था। उक्त जगह पर आने से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गया सड़क किनारे जमुआरी नदी में पलट गई। नतीजतन ट्रैक्टर के इंजन के नीचे दबकर एक युवक की मौत हो गई। Road Accident in Samastipur
वहीं दो अन्य घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंचे (Sarairanjan News) थानाध्यक्ष राजा एवं एएसआई लक्षमेश्रवर प्रसाद ने मृतक के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर (Samastipur News) सदर अस्पताल भेज दिया। इधर, युवक की मौत की सूचना पर रामचंद्रपुर से सैकड़ों लोग घटना स्थल पर पहुंच गये। वहीं मौत की सूचना पर मृतक के गांव में कोहराम मच गया। Road Accident in Samastipur