Samastipur News : समस्तीपुर में अज्ञात अपराधियों ने एक वृद्ध व्यक्ति को चाकू मार कर जख्मी कर दिया और मृत समझकर फेक दिया. जिसे मंगलवार की सुबह सड़क से गुजर रहे एक राहगीरों ने देखा और एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया.
Samastipur Crime News : समस्तीपुर में अज्ञात अपराधियों ने एक वृद्ध व्यक्ति को चाकू मार कर जख्मी कर दिया और मृत समझकर फेक दिया। जिसे मंगलवार की सुबह सड़क से गुजर रहे एक राहगीरों ने देखा और एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है, लोगों द्वारा बताया जाता है कि उक्त बुजुर्ग के गले में छुरा से वार किया गया है। वहीं देर रात तक वापस नहीं आने के बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन बुजुर्ग का कहीं पता नहीं चल सका। उक्त बुजुर्ग व्यक्ति की हालत गंभीर है।
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सोमवार शाम को वे खेत की ओर गए थे, देर रात तक वापस नहीं आने के बाद परिजनों ने खोजबीन की थी, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। वहीं आज सुबह सड़क से गुजर रहे राहगीरों की नजर उन पर पड़ी। फिर राहगीरों द्वारा शोर मचाए जाने के बाद उक्त स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई और लोगों ने आनन-फानन में परिजनों को सूचना देते हुए उन्हें उपचार के लिए एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया।
पुलिस मामले की जांच में जुटी :
घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय फलक ओपी की पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है । घायल व्यक्ति का पहचान समस्तीपुर जिला के हलइ ओपी क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव के रहने वाले लक्ष्मेश्वर सिंह ( 65 वर्ष ) के रूप में किया गया है।