Cash Loot in Samastipur: समस्तीपुर ज़िले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के रुपौली में बाइक सवार अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक से 5 लाख 30 हजार रुपये लूट लिया। अपराधियों की संख्या तीन बताई गई है जो अपाचे बाइक पर सवार थे। घटना को लेकर मुसरीघरारी थाना में आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना शनिवार शाम करीब पांच बजे की है। Cash Loot in Samastipur
जानकारी के अनुसार उजियारपुर थाना क्षेत्र के चांदचौर मथुरापुर निवासी मोजफ्फर इमाम के पुत्र सैयद रजा सातनपुर में फिनो पेयमेंट््स बैंक का सीएसपी संचालक है। वह दो-तीन दिनों के अंतराल पर समस्तीपुर स्थित एचपी घोष एंड संस पेट्रोल पंप से कैश लेकर आता-जाता था। Cash Loot in Samastipur
इसी बीच शनिवार को भी वह पांच लाख तीस हजार रुपये एक बैग में रखकर सातनपुर स्थित अपने सीएसपी पर लौट रहा था। इसी बीच मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के रुपौली स्थित जगदंबा होटल के पास अपाचे बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने पीछा कर पिस्तौल का भय दिखाकर उसे रोक लिया। रूकते ही पहले गाड़ी की चाबी छीन ली। इसके बाद रुपये से भरा बैग छीन लिया। Cash Loot in Samastipur
शोर मचाने पर जब तक लोग जुटते तब तक तीनों अपराधी बाइक से मुसरीघरारी की ओर भाग निकले। इसमें से दो अपराधी हेलमेट पहने हुए था जबकि एक मुंह में गमछा लपेटे हुए था। इसको लेकर मुसरीघरारी थाना में आवेदन दिया गया है। थानाध्यक्ष आफताब आलम ने बताया कि आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जा रही है। Cash Loot in Samastipur