Samastipur News : जितवारपुर में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, 32 युवाओं ने किया रक्तदान.

       

समस्तीपुर, 05 फरवरी | संवाददाता

समस्तीपुर (Samastipur ) शहर के जितवारपुर चौथ स्थित मदरसा फैजुल कुरान परिसर में बिहार यूथ फेडरेशन की ओर से रविवार को 25 वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन वार्ड पार्षद मौलाना अनवर रहमानी, अजीजुर्रहमान ताजू व डॉ. एमएन रहमान ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर पार्षद ने कहा कि रक्तदान से खून का थक्का नहीं जमता, खून पतला हो जाता है और हार्ट अटैक का खतरा कम होता है। शरीर में ऑक्सीजन ठीक ढंग से सप्लाई होती है। रक्तदान वजन कम करने में भी आपकी मदद कर सकता है, इसलिए साल में कम से कम तीन बार रक्तदान करना चाहिए।

वहीं अजीजुर रहमान ने कहा कि नियमित रक्तदान करने से कैंसर सहित अन्य बीमारियाें का खतरा भी कम हो जाता है। रक्तदान से शरीर का वजन, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, मलेरिया, एचबीएसएजी, एचसीवी, वीडीआरएल आदि जांचें हो जाती हैं। वहीं डॉ. एमएन रहमान ने कहा कि अभी भी लोग समझते हैं कि रक्तदान से शरीर कमजोर हो जाता है।


लोगों को इस तरह के भ्रम से दूर रहना चाहिए और रक्तदान हर हाल करना चाहिए। शिविर में फेडरेशन के अध्यक्ष तमन्ना खान, पार्षद अजीजुर रहमान, तनवीर आलम तन्हा, अफरोज आलम के अलावा फैज अकरम सोनू, मो. गुफरान, अरशद अली गुलाब, मो. अमजद, अनवारुल हक़,अरशद अली, मो. साजिद, काशिफ अनवर,सदरुल हसन, सगीर आलम, मो. एहतेशाम, मो. शाकिर समेत 32 ने रक्तदान किया। मौके पर मो. रूबैद, पप्पू खान, मो. फिरोज, फरहाद बेग, मो. वसीम, अब्दुल कादिर आदि मौजूद थे।

 

Follow Us: