समस्तीपुर में डिप्रेशन के कारण एक युवती ने मगरदही घाट स्थित पुल पर से बूढ़ी गंडक नदी में छलांग लगा दिया। युवती को नदी में छलांग लगाते देख पुल पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के मगरदही घाट स्थित बूढ़ी गंडक नदी के ऊपर बने पुल पर पर से शनिवार दोपहर युवती ने नदी में छलांग लगा दिया।जिसके बाद पुल पर स्थित लोगों में अफरातफरी मच गई।
लेकिन जैसे युवती ने नदी में छलांग लगाया नदी में नाव पर घूम रहे लोगों की नजर युवती पर पड़ी। जिसके बाद उन्होंने आनन-फानन में युवती को बचाने के लिए नदी में छलांग लाकर आखिरकार उसे सफलतापूर्वक बचा लिया गया हैं।