Samastipur Crime : समस्तीपुर में फिर एक युवक की हत्या ! गेहूं के खेत में शव मिलने से इलाके में सनसनी, पुलिस जाँच में जुटी.

       

समस्तीपुर, 14 मार्च | संवाददाता

Murder in Samastipur : समस्तीपुर में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला जिले के मोहनपुर ओपी क्षेत्र के दशहरा पंचायत के दशहरा बालूपर गांव का है जहां बदमाशों ने सोमवार की रात एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी। मंगलवार की सुबह युवक का शव गांव के एक गेहूं खेत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। युवक के शरीर में कई जगह पर चाकू से जख्म का निशान मिले हैं। मृतक युवक की पहचान गांव के ही रंजू दास के पुत्र अमित कुमार 25 के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

 घटना से इलाके में फैली सनसनी :

घटना के संबंध में बताया गया है कि अमित रात करीब 8:00 बजे अपने घर से अकेले ही निकला था, लेकिन रात भर वह घर नहीं लौटा। उसका मोबाइल भी बंद मिल रहा था। घर के लोग उसकी खोज कर ही रहे थे। इसी दौरान सुबह खेत की ओर गए लोगों ने गेहूं के खेत में अमित का शव खून से लथपथ शव देखा। अमित के शरीर पर कई स्थानों पर चाकू से वार किए जाने का निशान मिला है। घटनास्थल देखने से लग रहा है कि इस घटना को कम से कम 2 से 3 लोगों ने मिलकर अंजाम दिया है। हल्ला होने पर बड़ी संख्या में जुटे लोगों ने मामले की जानकारी मोहनपुर ओपी पुलिस को दी बताया गया है कि अमित घर पर ही रहकर मजदूरी का काम करता था उसके दो बच्चे भी हैं।


क्या कहते हैं मोहनपुर ओपी प्रभारी :

मोहनपुर ओपी प्रभारी नंदकिशोर यादव ने बताया कि घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पदाधिकारी को भेजा गया है। युवक की हत्या चाकू गोदकर की गई है। घटना के पीछे का क्या कारण है, इसकी जांच की जा रही है। अब तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

 

Follow Us: