Road Accident : समस्तीपुर में सोमवार को सड़क हादसे में ऑटो सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक की पहचान दरभंगा जिले के बेनीपट्टी गांव निवासी रामफल मंडल के पुत्र मोहल मंडल (40) के रूप में हुई है। घटना मुसरी घरारी थाना क्षेत्र के विशंभरपुर एलौथ में पेट्रोल पंप के समीप की है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।
इस घटना की प्रत्यक्षदर्शी रूणा देवी ने बताया कि उनके गांव के मोहन मंडल समेत 9 लोग रविवार की रात ऑटो में सवार होकर गंगा स्नान करने के लिए सिमरिया आए थे। जहां से गंगा स्नान करने के बाद आज सुबह वे उसी ऑटो पर सवार होकर बेनीपट्टी लौट रहे थे। इसी बीच जब ऑटो मुसरीघरारी चौक से आगे बढ़ा तो रास्ते में एक पेट्रोल पंप के पास पीछे से आ रही एक ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी।
इस घटना में मोहन मंडल के अलावा उसी गांव के अशोक कामत की पुत्री चंदा कुमारी घायल हो गई। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तत्काल समस्तीपुर सदर अस्पताल लाया गया। जहां मोहन मंडल को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, जबकि चंदा का इलाज चल रहा है।
इस घटना को लेकर मुसरीघरारी थानाध्यक्ष फैजुल अंसारी ने बताया कि ट्रक और ऑटो के बीच टक्कर हुई है, जिसमें गंगा स्नान कर लौट रहे एक श्रद्धालु की मौत हो गई। एक किशोरी का इलाज चल रहा है। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। प्राथमिक मामला दर्ज किया जा रहा है।
Bihar Elections 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले महागठबंधन की टेंशन बढ़ती नजर…
Samastipur Police : समस्तीपुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर फाइनेंस कर्मी लूट कांड का…
Bihar News : बिहार के डीजीपी विनय कुमार साइबर अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी…
Bihar Teacher News : बिहार में शिक्षा विभाग पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में…
समस्तीपुर के धरमपुर में 29 अप्रैल को एक भावुक माहौल में राजद के वरिष्ठ नेता…
राज्य सूचना आयोग, बिहार पटना ने सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत समस्तीपुर के…