Samastipur

नगर निगम समस्तीपुर के वार्ड -35 में “आपका शहर आपकी बात” कार्यक्रम का आयोजन.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
नगर निगम समस्तीपुर के वार्ड -35 में “आपका शहर आपकी बात” कार्यक्रम का आयोजन.

 

 

नगर निगम समस्तीपुर के नव विस्तारित क्षेत्रों में नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता एवं विकास कार्यो के शीघ्र एवं समूचित कार्यान्वयन हेतु नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु आम नागरिकों से उनका मंतव्य प्राप्त करने के उदेश्य से “आपका शहर आपकी बात” कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक वार्डो में किया जाना है।

   

इसी आलोक मे वार्ड -35 मे कार्यक्रम का शुभारंभ आज दिनांक-22.04.2025 को माननीय मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा VC के माध्यम से किया गया।

इस अवसर पर माननीय महापौर अनिता राम, जिलाधिकारी, रौशन कुशवाहा, उप महापौर राम बालक पासवान, उप नगर आयुक्त, वार्ड पार्षद कमलेश कुमार कमल,घनश्याम भरोस पंडित,दीपिका कुमारी एवम नगर निगम के विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित हो कर नगर निगम समस्तीपुर के नवविस्तारित 35 वार्डो में आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न तिथियों को किया जा रहा है।

कार्यक्रम में विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं यथा-आवास, पथ, नाला, पार्क, स्ट्रीट लाईट, बहुउद्देशीय सम्राट अशोक भवन, घाट, मोक्षधाम, स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज, जलापूर्ति, शौचालय एवं सिवरेज आदि के बारे में आम नागरिकों से मंतव्य / सूझाव प्राप्त किया जाएगा। प्राप्त मंतव्य / सूझाव के आलोक में योजनाओं का क्रियान्वयन हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment