समस्तीपुर के वीमेंस व यूआर कॉलेज में हो पीजी की पढ़ाई. Women’s and UR College of Samastipur

       

समस्तीपुर में अभाविप के भी एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला संयोजक सिंटू पांडे के नेतृत्व में कुलपति से मुलाकात कर जिले के विभिन्न महाविद्यालयों में व्याप्त समस्याओं सं संबंधित 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा।

विभाग सह संयोजक अनुपम कुमार झा ने बताया कि ज्ञापन में वीमेंस कॉलेज एवं यूआर कॉलेज रोसड़ा में पीजी की पढ़ाई शुरू करने, जीएमआरडी कॉलेज मोहनपुर में वर्ग संचालन के लिए भवन निर्माण करवाने, आरएनएआर में शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की नियुक्ति सहित अन्य मांग के अलावा समस्तीपुर महाविद्यालय में श्रीकृष्ण छात्रावास को असामाजिक तत्वों से मुक्त कराने व इसे तोड़कर नए स्वरूप में निर्माण करवाने की मांग भी कुलपति से की गयी। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुंदन यादव, नगर सह मंत्री शुभम कुमार, प्रतीक ठाकुर, सुधांशु कुमार, आर्या निक्कू, प्रिंस कुमार आदि मौजूद थे।

 

Follow Us: