Samastipur Women Help Desk : डीएसपी एसएच फाकरी ने बताया महिला हेल्पडेस्क के लिए 3 सदस्य टीम है. इसमें प्रभारी एसआई प्रिया कुमारी, दो महिला सिपाही पूजा कुमारी और ज्योति कुमारी शामिल हैं. यहां फरियाद सुनन के साथ इसका समाधान होगा.
Samastipur News : समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाने में महिला हेल्प डेस्क खुला है. इसका उद्घाटन डीएसपी शहवान हबीब फाकरी ने किया. वही डीएसपी ने बताया की महिला उत्पीड़न जैसी मामला अधिक बढ़ रही है. जिसको लेकर महिला आमतौर पर थाने में अपनी समस्या खुलकर नहीं बता पाती है.
इसको देखते हुए कल्याणपुर थाने में महिला हेल्प डेस्क खोला गया है. जिससे अब क्षेत्र के महिला यहां पर आकर अपनी समस्या खुलकर बता सकतीहैं. इस दौरान थानाध्यक्ष गौतम कुमार, एसआई राज किशोर राम, सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
महिला हेल्प डेस्क के लिए बनाई गई 3 सदस्य टीम :
डीएसपी एस एच फाकरी ने बताया महिला हेल्पडेस्क के लिए 3 सदस्य टीम बनाई गई है. जिसमें प्रभारी एसआई प्रिया कुमारी को बनाया गया है. इन के सहयोग के लिए दो महिला सिपाही पूजा कुमारी और ज्योति कुमारी को इस टीम में नियुक्त किया गया है. जब कोई फरियादी महिला महिला हेल्प डेस्क में पहुंचेंगे तो यहां पर ही उन महिलाओं की फरियाद सुनी जाएगी.
महिला से जुड़ी हर समस्या का होगा समाधान :
बताया जाता है आमतौर पर इन दिनों महिला सोशन, महिला प्रताड़ना व महिला उत्पीड़न जैसी मामला दिन पर दिन बढ़ती जा रहीहै. जिसको देखते हुए थाने में महिला हेल्प डेस्क खोला गया है. जहां महिलाएं से जुड़ी सभी समस्या देखा जाएगा. कोई भी पीड़ित महिला अपनी समस्या थाने के हेल्प डेस्क में बता सकती है.