समस्तीपुर, 21 नवंबर, 2021 | दिव्यांशु राय
समस्तीपुर में शराबबंदी को लेकर कड़ी कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन लगातार तत्पर नजर आ रही है। बीते कई दिनों में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब को जप्त करने के बाद रविवार सुबह मुफस्सिल थाने की पुलिस ने कर्पूरीग्राम से एक ट्रक अंग्रेजी शराब जप्त किया हैं। Samastipur Police
मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए शहर से सटे कर्पूरीग्राम से रविवार की सुबह एक ट्रक विदेशी शराब जप्त किया। इसके साथ ही पुलिस की टीम ने ट्रक के चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। Samastipur Police
इस मामले में पुलिस की टीम ने बताया कि अभी ट्रक पर लोड शराब की गिनती की जा रही है एवं आगे मामले की छानबीन करने के बाद सभी जानकारी और स्पष्ट होगी। Samastipur Police