Samastipur News : समस्तीपुर में दो पक्षों में हिंसक झड़प ! एक शिक्षिका सहित 3 जख्मी, अस्पताल में भर्ती.

       

समस्तीपुर, 5 फरवरी | संवाददाता

Samastipur News : समस्तीपुर जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में हिंसक झड़प होने का मामला सामने आया। एक तरफ जहां एक भाई ने अपनी शिक्षिका बहन और मां पर हथियार से हमला कर घायल कर दिया। तो वहीं एक पुत्र ने अपने पिता को मुंगरी से वार कर लहूलुहान कर दिया। घायल शिक्षिका और उसकी मां के अलावा जख्मी पिता को भी सदर अस्पताल में शनिवार रात भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार उजियारपुर थाना क्षेत्र के योगी चौक के पास अजीत कुमार ने अपनी सौतेली बहन शिक्षिका विभा कुमारी को रास्ते में घेर लिया वह उसके साथ मारपीट की। इस दौरान जब सूचना पर उसकी मां अनिता देवी पहुंची तो उसने उन दोनों के साथ भी मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। हल्ला होने पर जुटे लोगों ने जख्मी शिक्षिका और उनकी मां को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। इस मामले में शिक्षिका ने अपने सौतेले भाई अजीत कुमार को आरोपित किया है बताया जा रहा है कि संपत्ति विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है।

वहीं दूसरी घटना में संपत्ति विवाद को लेकर एक पुत्र ने अपने ही पिता को मुंगरी से वार कर उसे लहूलुहान कर दिया। गंभीर रूप से जख्मी रामनाथ राय को शनिवार रात सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के सिरदिलपुर गांव में रामनाथ राय ने किसी कार्य को लेकर अपने पोते को कुछ कहा था जिसके बाद आया उसके बड़े बेटे अमरजीत कुमार ने अपने पिता पर मुंगरी से वार करना शुरू कर दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गए हल्ला होने पर जब गांव के लोग जुटे दो उन्हें बीच-बचाव कर उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया है। इस मामले में नगर पुलिस ने जख्मी पिता का फर्ज बयान लिया है बताया गया है कि रामनाथ को 3 पुत्र है उनका बड़ा बेटा पूरी संपत्ति पर अपना अधिकार जाता है जिसको लेकर आए दिन उसके साथ मारपीट किया करता है शनिवार शाम पुनः उसके साथ मारपीट की गई।


सदर अस्पताल में पदस्थापित नगर थाने के दरोगा विनय कुमार ने बताया कि दोनों मामले में अलग-अलग फर्द ब्यान लेकर उजियारपुर और पटोरी थाने को भेजा गया है इस मामले में दोनों थाने की पुलिस अपने स्तर से कार्रवाई करेगी।

 

Follow Us: