समस्तीपुर, 16 फरवरी | संवाददाता
Bihar Board Exam : बिहार सरकार कदाचार मुक्त मैट्रिक की परीक्षा का दावा लगातार करती आ रही है लेकिन इसके बावजूद परीक्षा केंद्रों पर सरकार और प्रशासन का दावा फेल होता नजर आ रहा है। ताजा तस्वीरें समस्तीपुर से आ रही हैं, जहां चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था के बावजूद परीक्षा केंद्र पर कदाचार की कोशिश की जा रही है। कदाचार की कोशिश करती ये तस्वीरें वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा ये वीडियो शहर के संत कबीर कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र का है। जहां मैट्रिक परीक्षा के दौरान परिजन मोबाइल और चिट से बच्चों को चीटिंग करवा रहे हैं।
मैट्रिक परीक्षा में परिजन करा रहे नकल :
वायरल वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि परीक्षा केंद्र के बाहर से परिजन छात्रों को नकल करवा रहे हैं। कोई ग्रिल से हाथ डालकर तो कोई खिड़की से अपने बच्चों को चिट थमा रहा है। वहीं एक वीडियो में परीक्षा केंद्र पर ग्रिल पर खड़े होकर पेरेंट्स बच्चों को मोबाइल से प्रश्न का उत्तर बताते हुए नजर आ रहे। वहीं इसी वीडियो में कई लोग ग्रिल पर लटक कर बच्चों को चिट पहुंचाते हुए भी दिख रहे हैं।
वहीं इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि परीक्षा सेंटर्स पर धारा 144 लगाई गई। ऐसे में इस तरह की घटनाएं हो रही हैं तो कार्रवाई की जाएगी। बताया गया कि परीक्षा केंद्र खुला हुआ है। जिस कारण पीछे की ओर से पेरेंट्स खेत के रास्ते से अंदर प्रवेश कर आते हैं और बच्चों को चिट पहुंचा रहे। खेत की ओर से बच्चों को पहुंचाया जा रहे नकल कराने का वीडियो गांव के ही कुछ लोगों द्वारा बनाकर वायरल किए जाने की बात सामने आई।
जानिए क्या कहा जिला शिक्षा पदाधिकारी ने :
वहीं वायरल वीडियो को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने बताया कि वायरल हो रहे वीडियो के बारे में उन्हें भी जानकारी मिल है। यह वीडियो शहर के ही एक परीक्षा केंद्र का बताया गया। पूरे मामले की जांच की जा रही। परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बलों की तैनाती और कड़ी की जा रही है। इसके अलावा पेट्रोलिंग टीम को भी और शक्त निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू किया गया है अभिभावकों से परीक्षा केंद्र से कम से कम 100 मीटर की दूरी बनाए रखने को कहा गया। 100 मीटर के दायरे के अंदर पकड़े जाने वाले अभिभावकों पर कार्रवाई होगी उन्हें जुर्माना या जेल की सजा हो सकती है।
4 साल पहले की यादें हुई ताजा :
ये तस्वीरें 4 साल पहले की वैशाली के हाजीपुर से आई तस्वीरों को ताजा कर रही हैं जिसके बाद हुई किरकिरी से सबक लेते हुए बिहार की नीतीश सरकार ने कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए कई कड़े कदम उठाए थे। एकबार फिर पुरानी यादों को ताजा करती इन तस्वीरों के आने के बाद से ही भोजपुर जिला प्रशासन में हड़कंप मचा है और इसकी जांच शुरू करते हुए भोजपुर प्रशासन ने कदाचार होने की बात का खंडन करते हुए मौके पर पुलिस की तैनाती कर दी है।