Samastipur Police : सरस्वती पूजा के प्रतिमा विसर्जन जुलूस में कुछ लोगों ने हंगामा कर दिया, जिसकी सूचना पर पहुंचे सेक्टर मोबाइल श्रीकांत व प्रमोद हंगामे के बीच जा रहे थे कि एक बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे दोनों जख्मी हो गए.
Samastipur News : समस्तीपुर में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान कुछ लोगों द्वारा हंगामा किया गया। इस सूचना पर जा रही मुफस्सिल थाने की हॉक्स टीम हादसा का शिकार हो गई। जिस घटना में टीम हॉक्स के सिपाही श्रीकांत कुमार गुप्ता व प्रमोद कुमार जख्मी हो गए। दोनों को स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर मुफस्सिल थाने के पुलिस पदाधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और जख्मी सिपाही का हाल जाना। पुलिस पदाधिकारी के अनुसार दोनों खतरे से बाहर बताए गए हैं। घटना शुक्रवार शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर रोड स्थित नक्कुस्थान के पास की है।
बताया गया है कि मुफस्सिल पुलिस को सूचना मिली थी कि सरस्वती प्रतिमा विसर्जन को लेकर नक्कुस्थान के पास से जुलूस निकाला गया है। जिस जुलूस में कुछ लोगों द्वारा हंगामा किया जा रहा है। सूचना पर सेक्टर मोबाइल श्रीकांत व प्रमोद बाइक से मौके पर पहुंचे। बताया गया है कि जैसे ही दोनों अपनी बाइक से उतर कर हंगामे के बीच जाने लगे कि विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों जख्मी हो गए।
हल्ला होने पर आसपास के लोगों ने भाग रहे बाइक सवार को पकड़ लिया। जिसे मुफस्सिल पुलिस के हवाने कर दिया गया है। जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जख्मी दोनों सिपाही खतरे से खाली बताए गए हैं मुफस्सिल थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि हंगामे की सूचना पर जब पुलिस की टीम जा रही थी तो क्या घटना घटी।
वहीं, जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के बेलामेघ गांव में भी सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पूजा समितियों के बीच हुई हिंसक झड़प में दोनों ओर से 6 लोग जख्मी हो गए। एक पक्ष से 4 लोग जख्मी हुए जबकि दूसरे पक्ष से 2 लोग जख्मी हुए हैं ।सभी जख्मी को स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घायलों में उभय पक्षों की ओर से बेला में गांव के बृजेश कुमार के अलावा उनके पिता उनका भाई रितेश कुमार ,मुकेश कुमार, तथा उनका भतीजा रितु कुमार 4 वर्ष शामिल है। दूसरे पक्ष से भी 2 लोग जख्मी हुए हैं।