समस्तीपुर ज़िले के उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत पतैली पूर्वी पंचायत स्थित चंपा घाट ठाकुर बारी प्रांगण में पांच दिवसीय झूलन महोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ, बाल व्यास ओम प्रकाश शास्त्री जी अपने अमृतवाणी से लोगों को एक से एक कथा सुना कर मन को मोहा, साथ ही पूरे प्रांगण को भक्ति मय किया श्री शास्त्री जी के अनुसार रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर तमाम युवा एकमत होकर शपथ ले कि जैसे अपनी बहन मां बेटी वैसे ही दूसरे की बहन मां बेटी है जैसी अपनी इज्जत वैसे ही दूसरी की भी इज्जत है इसे अवश्य समझे तभी सच में रक्षाबंधन का महत्व होगा आगे उन्होंने इस तरह तरह के सत्संग से लोगों में आस्था के प्रति भावना जगती है जिससे लोगों में सद्गुण आती है सद्गुण से समाज में शांति होती है शांति से समाज का विकास दिन दोगुना रात चौगुना होता है उक्त बातें बाल व्यास श्री ओम प्रकाश शास्त्री जी ने कही मौके पर ठाकुर बारी के महंत श्री अवध किशोर दास, परमानंद शास्त्री, सीताराम चौधरी के साथ सैकड़ों की संख्या में भक्तगण मौजूद थे।
![]() |
![]() |
|
![]() |