Road Accident : समस्तीपुर में शनिवार को एक तेज रफ्तार बाइक बेकाबू होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। इस दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना वारिसनगर थाना क्षेत्र के माधोपुर चौक के पास की है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना वारिसनगर थाना को दी।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं दोनों मृतकों के परिवार में मातम पसरा है।
मृतक युवकों की पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र के किशनपुर वार्ड 11 निवासी राजकुमार राय के 22 वर्षीय पुत्र सरोज कुमार और प्रमोद राय के 21 वर्षीय पुत्र श्याम कुमार के रूप में हुई है। वहीं इस दुर्घटना में घायल एक युवक का इलाज समस्तीपुर सदर अस्पताल में चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार होकर तीनों लड़के किसी कार्य से समस्तीपुर की ओर जा रहे थे। तभी तेज गति के कारण बाइक बेकाबू होकर सड़क किनारे एक बिजली के खंभे से टकरा गई, जिससे दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं एक गभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Samastipur Crime : समस्तीपुर जिले के विक्रमपुर बांदे में एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से…
Samastipur News : समस्तीपुर सदर अस्पताल में मंगलवार को सुपरवाइजर के द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने…
Road Accident : समस्तीपुर में मंगलवार को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक में ठोकर मार…
चयन प्रक्रिया जल्द ही शुरु कर दी जायेगी। वे मंगलवार को राज्य स्वास्थ्य समिति में…
बिहार के लोगों के लिए गुड न्यूज है। अब जल्द ही बिहार के सात जिलों…
समस्तीपुर जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा…