Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर में पिस्तौल व चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News: समस्तीपुर में पिस्तौल व चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार.

 

वारिसनगर : थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों से पुलिस ने एक देसी कट्टा व चोरी की बाइक के साथ जहां दो युवकों को गिरफ्तार किया है. वहीं तीसरे की तलाश जारी है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया कि पिछले दिनों एक तस्वीर वायरल हुई थी. इसमें पिस्टल लहराता एक साथ तीन युवक दिखाई दिया था.

   

पुलिसिया छानबीन व वैज्ञानिक अनुसंधान से युवक की पहचान कर खुद, एसआई खुशबू कुमारी व पुलिस बल के साथ सतमलपुर गांव स्थित लालबाबू सहनी के घर छापेमारी की गई. जहां तीन युवक मौजूद थे जो पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगे. इसमें से लालबाबू के पुत्र नीतीश कुमार के साथ एक देसी कट्टा व चोरी की बाइक बरामद की गई. वहीं दो युवक फरार हो गया था.

गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर क्षेत्र के ही मोहिउद्दीनपुर पंचायत के हजपुरवा गांव से रमेश सदा के पुत्र सर्वजीत कुमार को भी गिरफ्तार किया गया. इन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवकों की लाइफ हिस्ट्री की जांच करते हुए जेल भेजा गया. वहीं मौके से फरार हुए तीसरे शागिर्द की तलाश की जा रही है.

Leave a Comment