समस्तीपुर, 25 नवंबर, 2021 | अखिलेश कुमार
समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिशनपुर में गुरुवार की दोपहर ट्रेन से कटकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव स्थित रेलवे गुमटी नंबर 37 के पास एक युवक की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। लोगों की भारी भीड़ युवक के शव को देखने के लिए उमड़ परी।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मुफ्फसिल थाने की पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। हालांकि अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पायी हैं।