समस्तीपुर ज़िले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के 32 नंबर रेलवे गुमती के पास ट्रेन से कटकर एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गयी l
लोगो ने बताया की गुमती लगा हुआ था फिर भी वृद्ध व्यक्ति गुमती पार कर रहा था इसी कर्म मे मुजफ्फरपुर से हावड़ा जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस के चपेट मे आने से उनकी मौत हो गयी।
इस दौरान उनका शरीर का कई अंग कट कर इधर – उधर हो गया l मृत व्यक्ति की पहचान दलसिंह सराय थाना क्षेत्र के नगरगमा निवासी योगेंद्र दास उम्र 70 साल के रूप मे की गयी हैं।