Mahakumbh Special Train : महाकुंभ मेला में स्नान करने को लेकर प्रयागराज जाने के लिए जुट रही श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए समस्तीपुर रेलवे मंडल प्रशासन ने आज तीन नई स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। महाकुंभ श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा के लिए रेल मंडल से विभिन्न स्टेशन से झूंसी के बीच तीन कुंभ मेला स्पेशल का संचालन किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए समस्तीपुर रेलमंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि समस्तीपुर जंक्शन पर लगातार जुट रही श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेल मंडल के अलग-अलग लोकेशन से आज से ट्रेन चलाई जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील किया है कि रेगुलर ट्रेनों की बजाय श्रद्धालु कुंभ स्नान के लिए स्पेशल ट्रेन का उपयोग करें।
इन स्टेशनों से खुलेगी स्पेशल ट्रेन :
रेलवे के अनुसार ये ट्रेनें मंडल के जयनगर, सहरसा और रक्सौल स्टेशन से खुलेगी। इनमे पहली ट्रेन जयनगर – झूंसी एक्सप्रेस जयनगर से शाम के 4 बजे खुलेगी। यह ट्रेन जयनगर से खुलकर मधुबनी, सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर के रास्ते कुंभ स्नान के लिए यात्री को झूंसी तक जाएगी। महाकुंभ जाने वाले यात्री इस ट्रेन का उपयोग कर सकते हैं।
जबकि दूसरी ट्रेन सहरसा से झूंसी के लिए मेला स्पेशल ट्रेन तीसरे पहर 3 बजे खुलेगी। यह ट्रेन सहरसा से खुलकर मानसी होते हुए खगड़िया, हसनपुर रोड, रुसेराघाट, समस्तीपुर , मुजफ्फरपुर के रास्ते झूंसी स्टेशन तक जाएगी।
वहीं तीसरी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन रक्सौल स्टेशन से शाम के 4 बजे खुलेगी। यह ट्रेन सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर , हाजीपुर छपरा के रास्ते झूंसी तक जाएगी। रेलवे के अनुसार एक दिन में एक साथ अलग-अलग तीनों लोकेशन से तीन मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जाने से भीड़ नियंत्रण में बहुत हद तक मदद मिलेगी।
Samastipur Crime News : समस्तीपुर में रविवार को तीन बच्चों का शव मिलने से इलाके…
Bihar News: बिहार में रविवार को एक बड़ा नाव हादसा हो गया। इस हादसे में…
Fire in DMCH : बिहार के दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (डीएमसीएच) में रविवार को…
Road Accident : वैशाली के लालगंज में सड़क हादसा हुआ। रसूलपुर में आयोजित शिव शक्ति…
Bihar News : बिहार के मोतिहारी जिले में थानाध्यक्ष समेत पांच सब इंस्पेक्टर के निलंबन…
PM Kisan Yojana 19th Installment : देशभर के करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है।…