Samastipur News: अगले 24 से 72 घंटे में समस्तीपुर सहित कई जिलों में छिटपुट वर्षा के आसार.

समस्तीपुर : उत्तर बिहार में जारी सुखाड़ के बीच आम लोगों के साथ-साथ किसानों के लिए भी राहत भरी खबर है. उत्तर बिहार में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना बन रही है. अगर बारिश हो जाती है तो किसानों को काफी राहत मिल सकती है.

   

लोग यूरिया समेत अन्य उर्वरकों का उपयोग अपनी फसलों के लिए कर सकते हैं. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय,पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केन्द्र व भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयाेग से 11 से 15 सितम्बर, 2024 तक के लिये मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है.

अगले 24 से 72 घंटों में समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गाेपालगंज, पूर्वी तथा पश्चिमी चम्पारण के कुछ हिस्सों में छिटपुट वर्षा हो सकती है.
मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 से 72 घंटों में समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गाेपालगंज, पूर्वी तथा पश्चिमी चम्पारण के कुछ हिस्सों में छिटपुट वर्षा हो सकती है. कुछ स्थानाें पर मध्यम वर्षा (15 से 20 मिली मीटर ) हाेने की संभावना है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

 

जबकि न्यूनतम तापमान 23 से 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. पूर्वानुमानित अवधि में पूरवा हवा चलने का अनुमान है. औसतन 10 से 12 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 75 से 85 प्रतिशत तथा दोपहर में 45 से 50 प्रतिशत रहने की संभावना है. मंगलवार का अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस रहा,जो सामान्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.

   

Leave a Comment