पूसा : डा राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय परिसर के ऑफिसर्स क्वार्टर में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने आभूषण सहित कई सामानों की चोरी कर ली. वरिष्ठ वैज्ञानिक सह गृहस्वामी डा पुष्पा सिंह ने बताया कि दुर्गा पूजा की छुट्टी में हमेशा की भांति सपरिवार पैतृक निवास स्थान चले गये थे. लौटने पर क्वार्टर के अंदर यत्र-तत्र बिखरा हुआ समान देखकर चोरी का एहसास हुआ. जानकारी मिलने पर पहुंचे थानाध्यक्ष राहुल कुमार एवं टीम जांच में जुटी है.
वैज्ञानिक सह गृहस्वामी डा सिंह ने बताया कि क्वार्टर से आभूषण सहित अन्य सामानों में करीब एक लाख से अधिक कीमत का सामान चोरी कर ली गयी है. पते की बात तो यह है कि विश्वविद्यालय परिसर में अवस्थित पूसा थाना से महज दो सौ मीटर की दूरी पर वह क्वार्टर के सामने वाली खिड़की को काटकर कमरा में प्रवेश किया और बारी-बारी से तीनों कमरा में रखे गोदरेज, अलमारी के ताले को काट कर आभूषण सहित अन्य सामानों की चोरी की.
जांच के महज सात घंटे बाद ही चोर को सामानों के साथ पकड़ लिया.
घटना के बाद से कर्मियों में चिंता है. थानाध्यक्ष एवं टीम ने घटनास्थल की जांच के महज सात घंटे बाद ही चोर को सामानों के साथ पकड़ लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस चोरी की घटना में विश्वविद्यालय परिसर में बसा हुआ नीचे ग्रेड में नौकरी करने वालों के मात्र नौ वर्षीय बच्चे की संलिप्तता सामने आई है. गृहस्वामी डा पुष्पा सिंह ने सामान बरामद होने के बाद किसी पर प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है. साथ ही हिरासत में लिए गये बच्चा को भी छोड़ देने का थानाध्यक्ष से आग्रह किया है.
समस्तीपुर जिले में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की तैयारी जोरों पर…
समस्तीपुर शहर की दो प्रमुख रेल गुमटियों, भोला टाकीज और मुक्तापुर, पर ओवरब्रिज निर्माण की…
त्योहारी सीजन और यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बिहार से दिल्ली…
रेलवे कर्मचारियों के लिए उनकी समस्याओं को उचित मंच पर उठाने और उनके समाधान के…
समस्तीपुर शहर में स्वास्थ्य सेवाओं के बढ़ते विस्तार के बीच निजी स्वास्थ्य केंद्रों की लापरवाही…
बिहार के सभी सरकारी स्कूलों के लिए वर्ष 2025 की छुट्टी तालिका शिक्षा विभाग ने…