Samastipur

समस्तीपुर में मुआवजा देने के आश्वासन पर बीस घंटे बाद समाप्त हुआ जाम.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

समस्तीपुर में मुआवजा देने के आश्वासन पर बीस घंटे बाद समाप्त हुआ जाम.

 

बिथान : हसनपुर-बिथान मुख्य पथ जाम कर बैठे आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के शव को लेकर लगातार 20 घंटा सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करते रहे.

 

लोगों का प्रशासन से मांग था कि मृतक के परिजनों को परिवारी लाभ योजना के तहत तत्काल मुआवजा दिया जाये. स्थानीय पुलिस के समझाने-बुझाने के बाद भी लोगों ने जाम नहीं हटाया.

इसके बाद रोसड़ा इंस्पेक्टर अकमल खुर्शीद और बीडीओ बिथान आफताब आलम, सीओ रूबी कुमारी, आरओ अभिषेक कुमार मौके पर पहुंच कर सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाबुझा कर जाम हटवाया. बीडीओ ने मृतक के आश्रितों को सरकारी सहायता राशि देने को लेकर आश्वासन दिया. जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ.

थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घायल का उपचार बेगूसराय के निजी अस्पताल में चल रहा है. बताते चलें कि रविवार की संध्या मध्य विद्यालय बिथान पुल के पास तेज रफ्तार वाहन के आमने सामने टक्कर में मोटर साइकिल सवार कृष कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं अन्य दो युवक जख़्मी हो गये. जिसका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है.