बारहवीं और स्नातक के बाद युवाओं को भविष्य की राह दिखाता शहर का विशवसनीय संस्थान कैरियर प्लानर समस्तीपुर ने अपना आठवां वर्षगांठ समारोहपूर्वक मनाया।

इस अवसर पर एक निजी सभागार में एक भव्य एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संस्था के आठ वर्षों की शैक्षणिक यात्रा, विद्यार्थियों की सफलता और सांस्कृतिक विविधता का उत्सव था।

अतिथियों के स्वागत सम्मान की औपचारिकता के बाद राष्ट्र गान एवं अतिथियों द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। तदुपरान्त परंपरानुसार गणेश वंदना की प्रस्तुति के संग समारोह परवान चढा जिसमें लोग घंटो झूमते तालियां बजाते रहे। इस अवसर पर वक्ताओं ने जिले में युवाओं को उज्जवल भविष्य की राह दिखा कर उनके भविष्य को संवारने में कैरियर प्लानर के योगदान की जम कर सराहना की।

इस दौरान विशिष्ट अतिथि चीफ मेंटाॅर भूपेश कुमार ने विगत आठ सालों में संस्थान की उपलब्धियों और सफलता पर एक संक्षिप्त प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस क्रम में उन्होंने आत्मविश्वास, धैर्य, लगन, इच्छित लक्ष्य हासिल करने की जिद्द, तदनुरूप प्रतिबद्धता पूर्वक संकल्पित प्रयास और नियमित अभ्यास को सफलता का छ: मंत्र बताया।

कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्रा।
तदुपरांत छात्र छात्राओं की विविधतापूर्ण रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों यथा गीत, नृत्य, नाटक, रैप आदि ने उपस्थित अतिथियो व अभिभावकों को घंटो इस कदर सम्मोहन की अवस्था में बांधे रखा कि वक्त कैसे गुजर गया कुछ पता भी न चला।

मौके पर समाजसेवी सह भाजपा नेता रंजीत निरगुनी, एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक समीर कुमार, युवा उत्प्रेरक कुंदन रॉय आदि मौजूद थे।
इस अवसर पर कैरियर प्लानर के मार्गदर्शन में लक्ष्य हासिल करने वाले सफल छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभव साझा किए, और टॉक शो के माध्यम से नये छात्र-छात्राओं को लक्ष्य हासिल होने तक निरंतर श्रम, अभ्यास और स्वाध्याय को सफलता का मूल मंत्र बताया।
अपने संबोधन में यूथ आईकाॅन कुन्दन राॅय ने कहा कि स्थायी और बड़ी सफलता केलिए कोई शॉर्टकट नहीं होता और शार्टकट से मिली सफलता कभी स्थायी नहीं होती। निरंतर प्रयास से हर मंजिल आपके कदम चूमने को बेताब होती है।

कार्यक्रम का संचालन ऐश्वर्या, सानिया, वैष्णवी और सिम्मी ने किया। सामूहिक फोटो सेशन और निखिल कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह का समापन हुआ।

